East Singhbhum News : ट्रेनों की लेटलतीफी और सुविधाओं की कमी से यात्रियों को परेशानी

ट्रेनों की लेटलतीफी, यात्री सुविधाओं की बदहाली, समेत अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष मानस दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया.

By AKASH | July 26, 2025 12:26 AM
an image

घाटशिला.

ट्रेनों की लेटलतीफी, यात्री सुविधाओं की बदहाली, समेत अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड अध्यक्ष मानस दास की अध्यक्षता में शुक्रवार को घाटशिला रेलवे स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया. इसमें कार्यकर्ताओं ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद डीआरएम के नाम छह सूत्री मांग पत्र घाटशिला स्टेशन प्रबंधक को सौंपा गया. कांग्रेसियों ने कहा कि 5 जुलाई को ज्ञापन सौंपने के बावजूद रेलवे ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव तापस चटर्जी ने कहा कि इस्पात, जनशताब्दी और स्टील जैसी ट्रेनों को सही समय पर चलाने के लिए 15 दिन का समय मांगा गया था, लेकिन दो माह बीत गये हालात जस के तस है. वंदे भारत और मालगाडियों को तवज्जो दी जा रही है, लेकिन आम जनता की लोकल ट्रेनें बंद कर दी गयी है. बेरोजगार युवक नौकरी करने जमशेदपुर नहीं जा पा रहे है. यह केंद्र सरकार की जन विरोधी नीति है और कांग्रेस इसका विरोध करती है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version