मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की बेनासोल पंचायत की मुखिया सुकुरमनी हेंब्रम के नेतृत्व में बेनासोल ग्रामसभा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा. यूसीआइएल की ओर से बेनासोल गांव में विस्थापितों के पुनर्वास का विरोध किया गया. ग्रामसभा ने कहा कि जादूगोड़ा यूसीआइएल के विस्थापित परिवारों का पुनर्वास बेनासोल गांव में करने की योजना है. ग्राम सभा को बिना विधिवत सूचना दिये व विश्वास में नहीं लेकर पुनर्वास कार्य किया जा रहा है. यह प्रक्रिया संविधान के अनुरूप और पेसा अधिनियम के विरुद्ध है. ग्राम सभा के अधीन विभागीय नीति व कार्य अवैध है. सामाजिक और स्वशासन व्यवस्था अधिनियम के तहत इसका विरोध करने को ग्रामसभा बाध्य होगी.
संबंधित खबर
और खबरें