विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से 23 सड़कों के निर्माण की मांग
विधायक मंगल कालिंदी ने मुख्यमंत्री से 23 सड़कों के निर्माण की मांग
By AKASH | May 22, 2025 11:42 PM
पटमदा.
विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची स्थित कार्यालय में मुलाकात कर बोड़ाम व पटमदा की 23 सड़कों के निर्माण को लेकर आवेदन सौंपा. मुख्यमंत्री ने विधायक मंगल कालिंदी की सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जनहित में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. ग्रामीणों के इच्छा अनुरूप क्षेत्र का विकास हो रहा है. साथ ही सड़क और पुल-पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .