East Singhbhum News : घाटशिला, चाकुलिया समेत कई स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग

सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के एडीआरएम मनीषा गोयल से मुलाकात की.

By AKASH | July 4, 2025 11:26 PM
an image

घाटशिला.

सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के एडीआरएम मनीषा गोयल से मुलाकात की. उन्होंने क्षेत्र से जुड़ी रेल समस्याओं को लेकर 34 सूत्री मांगपत्र सौंपा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सह टीआरयूसीसी सदस्य दिनेश साव मौजूद थे. सांसद ने घाटशिला, चाकुलिया, धालभूमगढ़, गालूडीह समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, लेटलतीफी, यात्री सुविधाओं की कमी और पुल-पुलियों के निर्माण से जुड़ी समस्याओं पर चिंता जतायी. सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में संचालित अधिकतर ट्रेनें अपने तय समय से काफी विलंब से चल रही हैं, जिससे छात्र-छात्राओं, नौकरी पेशा लोगों और ग्रामीण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. सांसद ने घाटशिला स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है. इसमें गीतांजलि एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, अजमेर वीकली एक्सप्रेस, समलेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और शालीमार गोरखपुर ट्रेन का फेरा बढ़ाने की मांग की है.

घाटशिला स्टेशन में रिजर्वेशन काउंटर खुलने का समय सुबह 8 से रात 8 बजे तक किया जाये

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version