चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड के अमलागोड़ा-काकड़ीशोल में निर्माणाधीन इकोलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क में कॉटेज, रिक्रिएशन सेंटर, जलस्रोत व कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण की मांग विधायक समीर मोहंती ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है. उन्होंने कहा कि चाकुलिया नगर पंचायत व आसपास का क्षेत्र पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है. झारखंड के साथ पश्चिम बंगाल व ओडिशा से सैलानी आते हैं. वन विभाग क्षेत्र में कई कार्य कर रहा है. यहां सैलानी व पर्यटकों के लिए आवासन की सुविधा नहीं है. इकोलॉजिकल डायवर्सिटी पार्क में कुल 26 कॉटेज व 9 डीलक्स कॉटेज के साथ, रिक्रिएशन सेंटर, जलस्रोत तथा कॉन्फ्रेंस हॉल निर्माण कराया जाये. इससे राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी.
संबंधित खबर
और खबरें