पोटका. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में विसंगति से सम्मान राशि पाने से वंचित महिलाओं ने शुक्रवार को पोटका प्रखंड मुख्यालय में नाराजगी जाहिर की. महिलाओं ने बीडीओ अरुण कुमार मुंडा से शिकायत की. इस दौरान महिलाओं के साथ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन भी भी मौजूद थे. चांदपुर, तेंतला और नारदा पंचायत की महिलाएं प्रखंड मुख्यालय पहुंची थीं. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने बताया कि प्रखंड में 1559 लाभुकों का भुगतान विभिन्न विसंगतियों के कारण नहीं हो रहा है. बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव को 5 जुलाई तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था. 11 जुलाई तक किसी पंचायत सचिव द्वारा विसंगति से संबंधित रिपोर्ट जमा नहीं की गयी है. इस अवसर पर महिला नेत्री ललिता भगत, चोमका सरदार, हितेश भगत, चक्रधर महतो, हेमंतो महाकुड़, हराधन मुंडा, लोथड़ों टुडू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें