East Singhbhum News : धालभूमगढ़ में चार आरओ मिलने के बावजूद लैंपस से नहीं मिला धान, राइस मिलर ने डीसी से शिकायत की
डीसी से शीघ्र धान की आपूर्ति कराने की मांग की
By AVINASH JHA | April 19, 2025 12:04 AM
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के बेहड़ा लैंपस से 1687.92 क्विंटल धान के उठाव का आरओ (रिलीज ऑर्डर) मिलने के बावजूद लैंपस की ओर से राइस मिलर को धान देने में आना-कानी की जा रही है. इस संबंध में धालभूमगढ़ स्थित श्री गणेश राइस मिल के मालिक जयप्रकाश अग्रवाल व विकास अग्रवाल ने उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी को पत्र लिखकर जानकारी दी है.
जयप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें विभाग से 9 अप्रैल 2025 को 421.58 क्विंटल, 11 अप्रैल 2025 को 422.31 क्विंटल, 13 अप्रैल 2025 को 421.80 व 422.16 क्विंटल धान की आपूर्ति के लिए आरओ दिया गया है.
कंप्यूटर ऑपरेटर पर मनमानी का आरोप
गलत आरोप लगा रहे मिल मालिक : कंप्यूटर ऑपरेटर
कंप्यूटर ऑपरेटर निशिथ कुमार का कहना है कि लैंपस सचिव दुलाल मांडी की तबीयत खराब है. उनके घर में शादी समारोह होने के कारण कुछ दिन की मोहलत देने के लिए कह रहे हैं. सचिव के स्वस्थ होने के बाद धान की आपूर्ति कर दी जाएगी. इस मामले में मिल मालिक मुझ पर गलत आरोप लगा रहे हैं.
दोनों पक्ष से बात कर रहे हैं : बीसीओ
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) जितेंद्र कुमार भगत ने बताया कि शुक्रवार को यह मामला मेरे संज्ञान में आया है. मैं मालिक व लैंपस प्रबंधन से बात कर रहा हूं. मिल मलिक को चार आरओ विभाग से प्राप्त हुआ है. इस बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद विस्तार से जानकारी दे पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .