East Singhbhum News : पटमदा के जामडीह में फैला डायरिया, 12 लोग पीड़ित

गांव पहुंची पटमदा सीएचसी की टीम, मरीजों की जांच की

By AKASH | May 31, 2025 11:56 PM
feature

पटमदा.

पटमदा की जोड़सा पंचायत के जामडीह गांव में डायरिया फैलने से करीब एक दर्जन लोग पीड़ित हैं. इसमें 7 लोगों का इलाज डिमना स्थित एक नर्सिंग होम में चल रहा है. बाकी का इलाज गांव में चल रहा है. टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती पांडेय ने बताया है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, ग्रामीणों को सतर्क किया गया है. उन्होंने ग्रामीणों से पानी उबाल कर पीने व अपने आसपास गंदगी नहीं फैलने देने की अपील की है. ग्रामीणों के अनुसार विगत 4 से 5 दिनों से गांव में इसकी शुरुआत हुई और धीरे-धीरे गांव के अगल-बगल घरों में इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version