East Singhbhum News : राजस्टेट व भादुआ बिरहोर बस्ती में फैला डायरिया, 10 मरीज भर्ती

लगातार हो रही बारिश के बाद मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ गये हैं. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.

By AKASH | July 16, 2025 11:43 PM
an image

घाटशिला.

लगातार हो रही बारिश के बाद मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ गये हैं. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. दामपाड़ा क्षेत्र की भादुआ पंचायत अंतर्गत भादुआ बिरहोर बस्ती के सात लोग डायरिया से पीड़ित हैं. वहीं, घाटशिला के राजस्टेट व आस-पास की बस्तियों से लगभग तीन मरीज इलाज के लिए पहुंचे. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.

प्रखंड के करीब 220 कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया

चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि बारिश में लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. अबतक प्रखंड के करीब 220 कुओं में ब्लीचिंग पाउडर डाला गया. लोगों को मछली नहीं खाने, उबला पानी पीने और नदी-नाले का पानी उपयोग नहीं करने की सलाह दी गयी है. घर के आसपास जमा पानी में दवा का छिड़काव करने पर जोर दिया गया. सूचना मिलने पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत अस्पताल पहुंचे. मरीजों व अटेंडेंट को तत्काल साड़ी-धोती उपलब्ध करायी. उन्होंने बताया कि मंत्री रामदास सोरेन के निर्देश पर भादुआ बिरहोर बस्ती में समुचित व्यवस्था की जा रही है. वहां 5 लीटर फिनाइल, 20 किलो चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version