घाटशिला. घाटशिला में भारी बारिश से बुरुडीह डैम 16 वर्षों बाद लबालब है. क्षेत्र में बारिश से हुई क्षति का जायजा लेने मंगलवार को घाटशिला एसडीओ सुनील चंद्र, लघु वितरणी प्रमंडल संख्या-10 के कार्यपालक अभियंता कमल बेड़ा, सीओ निशांत अंबर व संबंधित विभाग के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से जानकारी ली. एसडीओ ने कहा कि रामचंद्रपुर और बुरुडीह के बीच क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत और निर्माण की पहल जल्द होगी. स्थिति सामान्य है. बारिश से टूटी बाउंड्री और सड़क किनारे कटाव वाले स्थानों को दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त और संबंधित विभाग को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. ग्रामीणों ने दोनों गेट की स्थिति, टूटी बाउंड्री और क्षतिग्रस्त पुलिया-सड़क की मरम्मत की मांग की. एसडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को नुकसान न हो, इस पर विशेष ध्यान दें. किसी समस्या की सूचना तत्काल प्रशासन को दें.
संबंधित खबर
और खबरें