East Singhbhum News : बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए एसआइटी गठित हो : डॉ गोस्वामी

घाटशिला. माटियाबांधी में एक भी अल्पसंख्यक परिवार नहीं, पर 4411 जन्म प्रमाण पत्र बने

By ANUJ KUMAR | May 25, 2025 11:52 PM
an image

घाटशिला. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने रविवार को घाटशिला के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा झारखंड के सीमावर्ती जिलों खासकर पूर्वी सिंहभूम में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ रहा है. सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर घुसपैठिये सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. चाकुलिया के माटियाबांदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 900 घरों के बावजूद 4411 जन्म प्रमाण पत्र एक साल में बने. वहां एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, पर जन्म प्रमाण पत्र उसके नाम बन गये. इसे डेमोग्राफिक बदलाव की साजिश बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की. कहा कि जिस प्रकार की स्थिति मुर्शिदाबाद, मालदा और पश्चिम बंगाल के अन्य इलाकों में देखने को मिली, वहीं हालात अब झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ में बनी है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और निर्वासन के लिए एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन तत्काल किया जाये. मंईयां योजना समेत अन्य योजनाओं में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ संदिग्ध नामों को बिना सत्यापन के लाभार्थियों में शामिल किया गया. बालू माफियाओं का सॉफ्ट जोन बना पूर्वी सिंहभूम : बालू तस्करी को लेकर डॉ गोस्वामी ने राज्य सरकार, खासकर खान विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाये. दावा किया कि पूर्वी सिंहभूम बालू माफियाओं का सॉफ्ट जोन बन गया है. घाटों पर बिना लाइसेंस के उत्खनन हो रहा है. कहा गुड़ाबांदा प्रखंड के सुवर्णछिड़ा गांव में जहां उत्खनन का लाइसेंस नहीं है, वहां भंडारण की अनुमति दी गयी है. रात के अंधेरे में बालू की तस्करी हो रही है. उन्होंने बहरागोड़ा थाना में दर्ज एक प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि एक राजनीतिक नेता के खिलाफ मामला दर्ज होने के बावजूद दो महीने बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. डॉ गोस्वामी ने मांग की कि जब तक बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं होती, तब तक पंचायतों को बालू वितरण का अधिकार दिया जाये. कहा कि ट्रैक्टर पर बालू लाने वाले गरीबों को पकड़ा जाता है, लेकिन रात में हाइवा से जा रहे बालू पर प्रशासन खामोश रहता है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, दिनेश साव, लखन मार्डी, सत्या तिवारी, हराधन सिंह, राहुल पांडे, कौशिक कुमार, साकेत अग्रवाल, ब्रजेश सिंह, सिद्धार्थ राय, सुखेन दास, राजू महतो आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version