East Singhbhum News : डुमकाकोचा पहुंची मेडिकल टीम, 20 लोगों की जांच में 5 मलेरिया से ग्रसित मिले

मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह

By AVINASH JHA | June 15, 2025 12:11 AM
an image

प्रभात इम्पैक्ट गालूडीह. प्रभात खबर के 14 जून के अंक में ‘बाघुड़िया पंचायत के पांच गांवों में मलेरिया का कहर’ शीर्षक के साथ समाचार छपने पर स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली. शनिवार की सुबह एक मेडिकल टीम डुमकोकाचा गांव पहुंची. टीम में एमपीडब्ल्यू गोविंद रजक समेत स्वास्थ्य सहिया और अन्य शामिल थे. टीम ने शिविर लगाकर 20 लोगों के ब्लड जांच के लिए सैंपल लिया. इसमें से पांच लोग मलेरिया से पीड़ित पाये गये. स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक दवा दी. मलेरिया से बचाव के उपाय बताते हुए रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की बात कही. खुले बदन नहीं रहने और पूरा वस्त्र पहने के साथ घर के आस-पास सफाई रखने की बात कही. किसी की तबीयत खराब हो, तो तुरंत स्वास्थ्य सहिया को सूचित करें या गुड़ाझोर-केशरपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर इलाज के लिए पहुंचे. जानकारी हो कि बाघुड़िया पंचायत के डुमकाकोचा, मिर्गीटांड़, गुड़ाझोर, पहाड़पुर, चाड़री गांव में कई दिनों से मलेरिया का प्रकोप है. अधिकतर लोग निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, तो कुछ लोग ग्रामीण चिकित्सकों से दिखा रहे हैं. बाघुड़िया पंचायत की मुखिया पविता सिंह और उनके पुत्र भी मलेरिया की चपेट आ गये थे. टीम पहुंची, तो मुखिया पविता सिंह भी उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version