प्रभात इम्पैक्ट गालूडीह. प्रभात खबर के 14 जून के अंक में ‘बाघुड़िया पंचायत के पांच गांवों में मलेरिया का कहर’ शीर्षक के साथ समाचार छपने पर स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली. शनिवार की सुबह एक मेडिकल टीम डुमकोकाचा गांव पहुंची. टीम में एमपीडब्ल्यू गोविंद रजक समेत स्वास्थ्य सहिया और अन्य शामिल थे. टीम ने शिविर लगाकर 20 लोगों के ब्लड जांच के लिए सैंपल लिया. इसमें से पांच लोग मलेरिया से पीड़ित पाये गये. स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी को मलेरिया से बचाव के लिए आवश्यक दवा दी. मलेरिया से बचाव के उपाय बताते हुए रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की बात कही. खुले बदन नहीं रहने और पूरा वस्त्र पहने के साथ घर के आस-पास सफाई रखने की बात कही. किसी की तबीयत खराब हो, तो तुरंत स्वास्थ्य सहिया को सूचित करें या गुड़ाझोर-केशरपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर इलाज के लिए पहुंचे. जानकारी हो कि बाघुड़िया पंचायत के डुमकाकोचा, मिर्गीटांड़, गुड़ाझोर, पहाड़पुर, चाड़री गांव में कई दिनों से मलेरिया का प्रकोप है. अधिकतर लोग निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, तो कुछ लोग ग्रामीण चिकित्सकों से दिखा रहे हैं. बाघुड़िया पंचायत की मुखिया पविता सिंह और उनके पुत्र भी मलेरिया की चपेट आ गये थे. टीम पहुंची, तो मुखिया पविता सिंह भी उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें