मुसाबनी. मुसाबनी में इस वर्ष जून में पिछले वर्ष की तुलना में करीब आठ गुना अधिक बारिश हुई है. जून 2024 में मुसाबनी में 55.8 मिमी बारिश हुई थी. वहीं इस वर्ष रिकॉर्ड 427.8 मिमी बारिश हुई है. मई 2024 में 68.44 मिमी बारिश हुई थी. वहीं इस वर्ष मई माह में 139 मिमी बारिश हुई. पिछले वर्ष जुलाई माह में 307 मिमी बारिश हुई थी, इस वर्ष 18 जुलाई तक 212.4 मिमी बारिश हो चुकी है. इस वर्ष मई-जून में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बारिश होने से खरीफ की खेती करने वाले किसान परेशान हैं. अत्यधिक बारिश से समय पर धान का बिचड़ा तैयार नहीं कर पा रहा है. अत्यधिक बारिश से देवली, गोहला के सब्जी उत्पादक किसानों की खेतों में लगे सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है. सब्जी के पौधे लगातार बारिश से बर्बाद हो गये. झींगा, बरबटी, नेनुआ, कद्दू, मिर्च, मकई आदि पौधों को भारी नुकसान हुआ है. लगातार हो रही बारिश ने सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़ दी है. सब्जी की खेती को हुए नुकसान के कारण काफी कम मात्रा में सब्जी खेतों से निकल रहे हैं. बाजार में सब्जी की आपूर्ति काफी कम है. इसके कारण सब्जी के दाम काफी बढ़े हैं. आम आदमी की थाली से सब्जी दूर है.
मुसाबनी : 4688 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य, 18 जुलाई तक 50 हेक्टेयर में हुई रोपनी
संबंधित खबर
और खबरें