घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की बांकी पंचायत के लूपुंगडीह गांव में बीते बुधवार की रात हाथियों का एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. गांव के निवासी राम हांसदा के घर में घुसकर हाथियों ने गेहूं, चावल और धान समेत काफी मात्रा में अनाज खा लिया, जिससे उन्हें करीब 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. बताया गया कि हाथियों का एक झूंड देर रात गांव में प्रवेश कर गया और करीब आधे घंटे तक इधर-उधर घूमता रहा. इस दौरान राम हांसदा के घर के दरवाजे और दीवार को भी नुकसान पहुंचाया. घर के अंदर रखे अनाज को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया फागू सोरेन गुरुवार को मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने वन विभाग द्वारा जारी क्षतिपूर्ति आवेदन फॉर्म राम हांसदा को सौंपा और जल्द से जल्द विभाग को आवेदन देने की सलाह दी, ताकि मुआवजा की प्रक्रिया शुरू हो सके. गांव वालों ने बताया कि हाथियों की आवाजाही की सूचना वन विभाग को दे दी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें