East Singhbhum News : ‘हर व्यक्ति समाज के लिए खास, उन्हें अपनाने की जरूरत’

धातकीडीह उमवि के स्कूली बच्चों ने किया जमशेदपुर का शैक्षणिक भ्रमण

By AVINASH JHA | July 1, 2025 12:17 AM
an image

गालूडीह. धातकीडीह उमवि के बच्चों ने रविवार को जमशेदपुर का शैक्षणिक व सांस्कृतिक भ्रमण किया. लिटिल इप्टा और जमशेदपुर के बाल कलाकार और मेधावी बच्चों ने गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर देखी. फिल्म में विशेष रूप से सक्षम (स्पेशली एबल्ड) बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और समानता का पाठ पढ़ाया गया है. फिल्म देखने के बाद सभी बच्चे लिटिल इप्टा पुस्तकालय पहुंचे, जहां फिल्म समीक्षा व चर्चा सत्र हुआ. बच्चों ने बताया कि उन्होंने सीखा कि हर व्यक्ति खास होता है. समाज को हर किसी को समझने व अपनाने की जरूरत है. बच्चों को बताया गया कि हर ऑनलाइन कंटेंट उपयोगी नहीं होता है. विवेकपूर्ण चयन जरूरी है. हूल दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर का दौरा कर संग्रहालय में आदिवासी सभ्यता की झलक देखी. उन्होंने संताल, हो, मुंडा, उरांव समेत 32 जनजातियों के इतिहास, रहन-सहन, परिधान, कृषि यंत्र, व अन्य परंपराओं को जाना. बिरसा मुंडा व सिदो-कान्हू की प्रतिमाएं देख बच्चों में उत्साह रहा.

मौके पर करिश्मा शर्मा के सहयोग से बच्चों का जमशेदपुर भ्रमण आयोजित किया गया. करिश्मा ने अपना जन्मदिन ग्रामीण बच्चों संग मनाया. उन्हें उपहार भी दिये. कार्यक्रम निश्चय फाउंडेशन की पहल पर लिटिल इप्टा, कला मंदिर, मिराज सिनेमा व अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित हुआ.

मौके पर प्राचार्य साजिद अहमद, निश्चय फाउंडेशन के तरुण कुमार, कलाकार इंद्रजीत महतो, फिल्मकार प्रकाश केसरी, इप्टा की अर्पिता, कलामंदिर से विपुल, नवोदय विद्यालय एलुमनी संतोषी गुप्ता, कलाकार इंद्रजीत महतो, फिल्मकार प्रकाश केसरी, कम्युनिटी टीचर माैमिता मुर्मू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version