गालूडीह. धातकीडीह उमवि के बच्चों ने रविवार को जमशेदपुर का शैक्षणिक व सांस्कृतिक भ्रमण किया. लिटिल इप्टा और जमशेदपुर के बाल कलाकार और मेधावी बच्चों ने गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा में आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर देखी. फिल्म में विशेष रूप से सक्षम (स्पेशली एबल्ड) बच्चों के प्रति संवेदनशीलता और समानता का पाठ पढ़ाया गया है. फिल्म देखने के बाद सभी बच्चे लिटिल इप्टा पुस्तकालय पहुंचे, जहां फिल्म समीक्षा व चर्चा सत्र हुआ. बच्चों ने बताया कि उन्होंने सीखा कि हर व्यक्ति खास होता है. समाज को हर किसी को समझने व अपनाने की जरूरत है. बच्चों को बताया गया कि हर ऑनलाइन कंटेंट उपयोगी नहीं होता है. विवेकपूर्ण चयन जरूरी है. हूल दिवस की पूर्व संध्या पर बच्चों ने सोनारी स्थित ट्राइबल कल्चर सेंटर का दौरा कर संग्रहालय में आदिवासी सभ्यता की झलक देखी. उन्होंने संताल, हो, मुंडा, उरांव समेत 32 जनजातियों के इतिहास, रहन-सहन, परिधान, कृषि यंत्र, व अन्य परंपराओं को जाना. बिरसा मुंडा व सिदो-कान्हू की प्रतिमाएं देख बच्चों में उत्साह रहा.
संबंधित खबर
और खबरें