East Singhbhum News : पटमदा : नहाने के दौरान तालाब में डूबा युवक, मौत

मसना स्थल की घेराबंदी के विरोध में बकझक, शिकायत

By ATUL PATHAK | May 30, 2025 11:51 PM
an image

पटमदा. पटमदा थाना के पवनपुर गांव में शुक्रवार दोपहर तालाब में नहाने गये युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि संबर मुर्मू (35) अकेले घर से नहाने के लिए गांव के तालाब में गया था. दो घंटे बाद भी संबर के घर नहीं लौटने पर लोग उसकी तालाश तालाब के पास गये. तालाब में खोजबीन करने पर उसका शव मिला. जांच के दौरान वह मृत पाया गया. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के घर में उसकी पत्नी मंगली मुर्मू, तीन बेटियां पूजा मुर्मू (13), जननी मुर्मू (11), शिवानी मुर्मू (9) एवं माता-पिता रहते हैं. वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. पटमदा थाना के प्रभारी करमपाल भगत ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से 4 लाख रुपये मुआवजा का आश्वासन दिया.

मसना स्थल की घेराबंदी के विरोध में बकझक, शिकायत

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version