चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित खैरबनी में 22वीं वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन झारखंड सरकार के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश षाडंगी ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर खेल की शुरुआत करायी. उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेल केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, समर्पण और टीम भावना को विकसित करता है. युवा पीढ़ी को चाहिए कि वह खेलकूद को अपनाकर जीवन में एक सकारात्मक दिशा स्थापित करें. मुटुरखाम एकादश बनाम कालापाथर एकादश के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में मुटुरखाम एकादश ने उद्घाटन मैच जीत लिया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा. उद्घाटन समारोह में क्लब के विभिन्न पदाधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे. इनमें प्रमुख रूप से भगई टुडू, रामचंद्र किस्कू, देवराज हेम्ब्रम, सुमीर किस्कू, जीतू हेम्ब्रम, उत्पल पातर, नया किस्कू, रमानंद गोस्वामी व बबलू गिरि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें