East Singhbhum News : गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर धार्मिक उत्सव, मंत्री शामिल हुए
गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गये. मंदिर के मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी के शिष्यों की भीड़ उमड़ी. सुबह गाजे-बाजे और कीर्तन मंडली के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी.
By AKASH | July 10, 2025 11:49 PM
गालूडीह.
गालूडीह प्राचीन रंकिणी मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गये. मंदिर के मुख्य पुजारी सह संन्यासी विनय दास बाबाजी के शिष्यों की भीड़ उमड़ी. सुबह गाजे-बाजे और कीर्तन मंडली के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी गालूडीह के मुख्य सड़कों में परिभ्रमण कर मंदिर पहुंची. मंदिर में हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन हुआ. इसके बाद गुरु पुष्पाजंलि का कार्यक्रम हुआ. भक्तों ने बाबाजी के पांव छूकर आशीर्वाद लिए. लोगों ने गुरु दक्षिणा दी. गुरु पूर्णिमा पर पांच शिष्यों ने बाबाजी से गुरु दीक्षा ली. मौके पर बाबाजी ने संदेश देते हुए कहा कि गुरु वहीं जो आपको सही राह दिखाये. माता-पिता और गुरु का स्थान सर्वोच्च है. सत्य ही धर्म है. सद्गुरु सत्य व परमात्मा का ज्ञान कराते हैं. वही गुरु पूर्णिमा पर स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रंकिणी मंदिर पहुंचे. विनय दास बाबाजी के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. उन्होंने श्रद्धा के साथ मां रंकिणी की पूजा की. भोग चढ़ाकर क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. मंत्री के साथ विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, कालीपद गोराई, प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, रंजीत कोयरी पूजा में शामिल हुए.
मंदिर में बंटा महाभोग, कीर्तन में झूमे लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .