घाटशिला. घाटशिला प्रखंड मुख्यालय स्थित मॉडल स्कूल में रविवार को प्रखंड कमेटी के साथ जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष शिव शंकर पोलाई की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि के रूप में वरीय शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार उपस्थित थे. बैठक में जिला कमेटी का चुनाव अगले दो महीने के भीतर कराने का निर्णय लिया गया. उससे पहले प्रखंड कमेटियों का पुनर्गठन होगा. प्रखंड कमेटियों को निर्देश दिया गया कि वे दो माह के भीतर अपने चुनाव प्रस्ताव जिला कमेटी को भेजें. बैठक के बाद सैकड़ों शिक्षक माझी महाल भवन पहुंच कर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से मिले और एमएसपी की मांग की. साथ ही 24 अगस्त को होने वाले जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि बनने का आमंत्रण दिया, जिसे मंत्री ने स्वीकार किया. शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन सामग्री, किताब-कॉपी, बैग आदि समय पर विद्यालय तक पहुंचाने की भी मांग की. विद्यालय अवधि के बाद गुरु गोष्ठी के आयोजन पर आपत्ति जताते हुए इसे विद्यालय समय में ही कराने की मांग की. बैठक में सुनील कुमार ने वेतन वृद्धि, ग्रेड-4 प्रोन्नति, स्थानांतरण और वेतन निर्धारण पर विस्तार से जानकारी दी और सभी शिक्षकों से संगठनात्मक एकता बनाये रखने की अपील की. मौके पर सरोज कुमार लेंका, अनिल प्रसाद, संजय कुमार, रंजीत घोष, तापस कर्ण, राजकुमार रोशन समेत अन्य शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें