East Singhbhum News : गुड़ाबांदा प्रखंड के 77 आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकतर जर्जर

गुड़ाबांदा प्रखंड के 77 आंगनबाड़ी केंद्रों में अधिकतर जर्जर

By ATUL PATHAK | May 10, 2025 12:03 AM
an image

गुड़ाबांदा. पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड में आठ पंचायत हैं. इनमें चार पंचायत घाटशिला और चार पंचायत बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अधीन हैं. घाटशिला विस क्षेत्र की चार पंचायतों में कुल 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. वहीं, बहरागोड़ा विस क्षेत्र की चार पंचायतों में 35 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. प्रखंड में कुल 77 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें कुल 154 सेविका-सहायिका कार्यरत हैं. इनमें करीब 1577 बच्चे नामांकित हैं. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधनों का घोर अभाव है. अधिकतर केंद्र क्लब भवन या विलय के बाद बंद पड़े स्कूलों में चल रहे हैं. कई केंद्र झोपड़ी या भाड़े के घर में संचालित हैं. फर्नीचर और खेल सामग्री की कमी है. वर्तमान में कई केंद्र जर्जर हालत में हैं.

छिता मार्डी व सहायिका यमुना माहली हैं.

जल्द उपायुक्त को पत्राचार करेंगे : घाटशिला विस क्षेत्र की चार पंचायतों की प्रभारी सीडीपीओ माया रानी कोई विशेष जानकारी नहीं दे पायीं. बहरागोड़ा विस क्षेत्र की चार पंचायत की प्रभारी सीडीपीओ ने कहा कि जानकारी नहीं है. सेविका छीता मार्डी ने बताया कि विभाग को जानकारी दी गयी है. प्रमुख शुभजीत मुंडा ने कहा कि शिक्षा का प्रथम स्थान आंगनबाड़ी है. अधिकतर केंद्र क्षेत्र के जर्जर हालत में हैं. विभाग मौन है. गुड़ाबांदा के बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने कहा कि जितने आंगनबाड़ी केंद्रों में सुधार के लिए जल्द उपायुक्त को पत्राचार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version