गुड़ाबांदा. पूर्वी सिंहभूम जिले के गुड़ाबांदा प्रखंड में आठ पंचायत हैं. इनमें चार पंचायत घाटशिला और चार पंचायत बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के अधीन हैं. घाटशिला विस क्षेत्र की चार पंचायतों में कुल 42 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. वहीं, बहरागोड़ा विस क्षेत्र की चार पंचायतों में 35 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं. प्रखंड में कुल 77 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें कुल 154 सेविका-सहायिका कार्यरत हैं. इनमें करीब 1577 बच्चे नामांकित हैं. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में संसाधनों का घोर अभाव है. अधिकतर केंद्र क्लब भवन या विलय के बाद बंद पड़े स्कूलों में चल रहे हैं. कई केंद्र झोपड़ी या भाड़े के घर में संचालित हैं. फर्नीचर और खेल सामग्री की कमी है. वर्तमान में कई केंद्र जर्जर हालत में हैं.
संबंधित खबर
और खबरें