चाकुलिया. चाकुलिया स्थित नागा बाबा कॉलोनी परिसर में हरिनाम संकीर्तन की आयोजन हुआ. इसे लेकर दो दिनों तक उत्सव जैसा माहौल रहा. अंतिम दिन दधि महोत्सव के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे. महिला समिति की सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर व अंग वस्त्र पहनाकर सांसद का स्वागत किया. सांसद ने आयोजन समिति का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में समिति को हर संभव सहयोग करते रहेंगे. उन्होंने एक बोरिंग और एक क्लब भवन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हरिनाम संकीर्तन समाज के लोगों को जोड़ने का काम करता है. कार्यक्रम में नागा बाबा महिला समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भोग कीर्तन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. हरिनाम संकीर्तन के दौरान राधा गोविंद के नाम से समूचा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. महाप्रसाद वितरण का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया. मौके पर सुशील शर्मा, शतदल महतो, जगन्नाथ महतो, मनोरंजन महतो, चंदन महतो समेत महिला समिति की तमाम सदस्य मौजूद रही.
संबंधित खबर
और खबरें