Holi 2025: मंईयां योजना के पैसे से होली के बाजारों में रौनक, रंग-पिचकारी की सजीं दुकानें, हर्बल गुलाल की अच्छी डिमांड

Holi 2025: होली पर महिलाओं को एकमुश्त तीन महीने के मंईयां योजना के पैसे मिलने खासा उत्साह है. होली के बाजार में रौनक है. हर्बल गुलाल के साथ लोग नयी डिजाइन के चश्मे, नकली बाल, मास्क और पिचकारी खरीद रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | March 14, 2025 2:40 PM
an image

Holi 2025: घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)- झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से खातों में एकमुश्त 7500 रुपए आने से होली पर्व पर खासा उत्साह है. बाजारों में रौनक है. चौक-चौराहों पर रंग, गुलाल, पिचकारी, अबीर की दुकानें सज गयी हैं. होली से जुड़ी सामग्री की बिक्री हो रही है. खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया है. घाटशिला के मुख्य बाजार आदि स्थानों पर दुकानदारों ने होली की सामग्री सजा रखी है. वहीं मऊभंडार चौक व बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. बच्चों से लेकर बड़े तक पिचकारी, हर्बल गुलाल और होली के अन्य सामानों की खरीदारी में जुटे हैं.

हर्बल गुलाल की अच्छी डिमांड


दुकानदार मनोज चौधरी ने बताया कि लोग हर्बल गुलाल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जबकि बच्चों के लिए नयी डिजाइन के चश्मा, नकली बाल, मास्क और पिचकारियां आकर्षण का केंद्र हैं. होली के रंगों में सराबोर होने के लिए घाटशिला, मऊभंडार, गालूडीह के लोग पूरी तरह तैयार हैं. लोग एक-दूसरे को रंगने और खुशियों में डूबने की तैयारियों में जुट गये हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Prabhat Khabar Special: चीन चुपके-चुपके विकास करता रहा और हम देखते रहे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के इंटरव्यू की तीसरी कड़ी

होली का बाजार


बंदूक पिचकारी : ₹100 से ₹300
बॉटल पिचकारी : ₹40 से ₹100
पाइप पिचकारी : ₹40 से ₹400
गुलाल : ₹20 से ₹80
हर्बल रंग : ₹10 से ₹50
नकली बाल : ₹150 से ₹250
बच्चों का चश्मा : ₹30 से ₹50
मास्क : ₹40 से ₹80

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी की मांग क्या है, वे क्यों 1948 से ही कर रहे विद्रोह?

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Golden Passport: वानुआतु ही नहीं ये देश भी देते हैं स्थायी निवास और नागरिकता

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version