घाटशिला. मंईयां सम्मान योजना से खातों में एक मुश्त 7500 रुपये आने से होली पर्व पर खास उत्साह है. बाजारों में रौनक हैं. चौक-चौराहों पर रंग, गुलाल, पिचकारी, अबीर की दुकानें सज गयी हैं. होली से जुड़ी सामग्री की बिक्री हो रही है. खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ रही है. माहौल पूरी तरह होलीमय हो गया है. घाटशिला के मुख्य बाजार आदि स्थानों पर दुकानदारों ने होली की सामग्री सजा रखी है. वहीं मऊभंडार चौक व बाजार में चहल-पहल देखने को मिल रही है. बच्चों से लेकर बड़े तक पिचकारी, हर्बल गुलाल और होली के अन्य सामानों की खरीदारी में जुटे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें

