East Singhbhum News : शहद प्रोसेसिंग को मिलेगा बढ़ावा

बोड़ाम के खोखरो गांव में शहद संग्रहण से जुड़े परिवार का उत्साह बढ़ाया

By ATUL PATHAK | June 13, 2025 11:41 PM
feature

पटमदा.

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने शुक्रवार को बोड़ाम के खोखरो गांव में एक केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शहद संग्रहण, मधुमक्खी पालन, प्रोसेसिंग और ब्रांडिंग की प्रक्रियाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. इसके अलावा आदिम जनजाति परिवारों को शहद एकत्रीकरण के लिए आवश्यक उपकरण भी वितरित किये, ताकि उनके कार्य को सुगम बनाया जा सके. वन-धन योजना का उद्देश्य आदिवासी समुदायों को स्थायी आजीविका प्रदान करना और उनके उत्पादों को बेहतर बाजार में उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि शहद संग्रह कर सबर समुदाय के लोग आत्मनिर्भर बनेंगे. उनकी आय में बढ़ोत्तरी होगी. मौके पर आइटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य सामद, बीडीओ कीकू महतो एवं जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version