East Singhbhum News :शराब दुकान आवंटन व संचालन में अनियमितता, शिकायत हुई
चाकुलिया प्रखंड के झामुमो नेता टुलु साव ने सूचना के अधिकार (आरटीआइ) अधिनियम के तहत मुड़ाठाकुरा में चल रही शराब दुकान के बारे में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त से जानकारी मांगी है.
By AKASH | July 8, 2025 12:48 AM
चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड के झामुमो नेता टुलु साव ने सूचना के अधिकार (आरटीआइ) अधिनियम के तहत मुड़ाठाकुरा में चल रही शराब दुकान के बारे में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त से जानकारी मांगी है. विभाग ने जानकारी दी कि चाकुलिया में बेंद गांव के नाम आवंटित सरकारी शराब की दुकान मुड़ाठाकुरा मौजा में मई 2022 से चल रही है. उक्त जमीन का भूमि सत्यापन सागर सबर व तपन सबर के नाम से है. भूमि की खाता संख्या 338 व प्लॉट संख्या 1570 है. मकान का मासिक किराया 10,000 रुपये है. किराया विश्वजीत दास को मिल रहा है.
उप प्रमुख ने उपायुक्त को पत्र लिखकर की कार्रवाई की मांग
उत्पाद विभाग से जवाब मिलने के बाद चाकुलिया प्रखंड की उप प्रमुख कविता साव ने उपायुक्त करण सत्यार्थी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि शराब दुकान आवंटन से लेकर संचालन तक में घोर अनियमितता है. बेंद गांव में दुकान स्वीकृत होने के बावजूद जुगीतोपा पंचायत के मुड़ाठाकुरा में संचालित किया जा रहा है. जमीन सागर सबर व तपन सबर की है, पर किराया विश्वजीत दास के खाते में भेजा जा रहा है. इसकी जांच कर कार्रवाई हो. किराये के रूप में विश्वजीत दास को दी गयी रकम का रिकवरी की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .