घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की झाटीझरना पंचायत के भोमराडीह गांव में नीर निर्मल योजना के तहत वर्ष 2017-18 में लगभग 45 लाख से जलमीनार का निर्माण कराया गया था. योजना की शुरुआत में ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की उम्मीद जगी थी, लेकिन यह योजना मात्र छह माह में ही ठप हो गयी. चार वर्षों से योजना बंद पड़ी है. ग्रामीण झरने व चापाकलों पर निर्भर हो गये हैं. ग्रामीण दशरथ मार्डी, नेहरू हेंब्रम व संतोष हेंब्रम ने बताया कि योजना के तहत पांच हजार लीटर की टंकी, मोटर और सोलर पैनल लगाये गये थे. शुरू में योजना 62 घरों तक जलापूर्ति हो रही थी. पर संवेदक द्वारा पुराना मोटर लगाने के कारण छह माह के भीतर ही पूरी व्यवस्था ठप हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें