घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की फूलपाल हुसनी जामा मस्जिद कमेटी ने शुक्रवार को बनकाटी उउवि के मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया. कमेटी अध्यक्ष तैयब अली और सचिव शेख अखरुद्दीन ने बेहतर अंक लाने वाली आधा दर्जन छात्राओं को गुलदस्ता और मिठाई देकर प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कमेटी हर संभव शैक्षणिक सहयोग देगी. विद्यालय की टॉपर छात्रा गुलशन खातून ने 79.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. गुलशन ने बताया कि वह घाटशिला कॉलेज में नामांकन लेकर आगे चलकर आइएएस बनना चाहती है. उनके पिता शेख शकील एक मिस्त्री है. मां गृहिणी हैं. वहीं सनी बानो ने 71.4 प्रतिशत, सुमन ने 63.2, सबीना बानो ने 69.6, रिजवाना परवीन ने 57.8, और फरीहाना परवीन ने 48.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें