कपाली : नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत,गोताखोरों ने निकाला शव

कपाली : नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत,गोताखोरों ने निकाला शव.

By Nikhil Sinha | June 24, 2024 12:56 PM
an image

Kapali/Jamshedpur: चांडिल थानांतर्गत कपाली ओपी स्थित सुवर्णरेखा नदी के गौरी घाट पर नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान कदमा भाटिया बस्ती के सुमित दास (25) के रूप में हुई है. शव को कपाली ओपी की पुलिस ने गोताखोर की मदद से सुमित दास के शव को नदी से बाहर निकाला. उसके बाद पुलिस ने शव को Postmartam के लिए mgm medical collage भेज दिया. घटना रविवार की शाम करीब 5.30 बजे की है. कपाली थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि सुमित मजदूरी में कही काम करता था. पत्नी उर्मिला के बयान पर अज्ञात के खिलाफ अस्वभाविक मौत का केस दर्ज कराया है. वहीं पति के शव को देख कर सुमित की पत्नी उर्मिला और उसके परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया.
घटना के संबंध में कपाली पुलिस ने बताया कि रविवार की शाम को सुमित अपने दो दोस्तों के साथ सुवर्णरेखा नदी के गौरी घाट के पास गये थे. वहां जाने के बाद दोस्तों ने पार्टी मनायी. उसके बाद सुमित नदी में नहाने के लिए गया. नहाने के क्रम में ही सुमित नदी में काफी भीतर तक गया गया. उसके बाद अचानक से वह डूब गया. घटना के बाद इसकी सूचना दोस्तों ने कपाली पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई भी गोताखोर पानी में उतरने से इंकार कर दिया. एसके बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने फिर से गोताखोर को लेकर गौरी घाट पहुंची. जहां गोताखोरों ने नदी में खोजबीन कर सुमित के शव को बरामद किया.
कपाली में लगातार हो रही है डूबने की घटनाएं :
कपाली ओपी थाना क्षेत्र में नहाने और पार्टी मनाने के दौरान डूबने की घटनाएं लगातार हो रही है. हाल के दिनों की बात करे तो लगातार डूबने से युवकों की मौत हो रही है. इन घटनाओं को देखने के बाद भी कपाली पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. कपाली पुलिस की ओर से डेंजर जोन वाली जगहों को चिन्हित भी नहीं किया गया है. न ही डेंजर जोन की तरफ कोई नहीं जाये, इसकी कोई व्यवस्था की गयी है.
नदी किनारा और टापू होने के कारण पिकनिक स्पॉट बन रहा है कपाली :
नदी का किनारा और सुंदर नजारा होने के कारण कपाली नदी घाट का किनारा पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. कुछ टापू होने के कारण युवा वर्ग उस स्थान को काफी पसंद कर रहे है. ऐसे में कुछ युवा वर्ग पार्टी मनाने, शराब पीने के लिए जाते है तो कई युवक फोटोग्राफी और रील्स बनाने के लिए जा रहे है.
हाल में डूबने की हुई घटनाएं :
29 अप्रैल – कदमा के राहुल मंडल की डोबो में नहाने के दौरान डूब ने से मौत
2 जून – भूईयाँडीह ग्वाला बस्ती निवासी अमन यादव की नहाने के दौरान कपाली डोबो के सतनाला डैम में डूबते से मौत हो गया. मृतक अमन अपने तीन दोस्त के साथ डो़बो स्थित सतनाला डेम गये थे.
21 जून – मानगो ग्रीन वैली रोड नंबर 12 के रहने वाले दो युवकों की डोबो डैंम में नहाने के दौरान मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version