चाकुलिया में पिस्तौल की नोंक पर 1.5 करोड़ के आभूषण और 50 हजार नकद की लूट

Jewellery Loot in Chakulia: लुटेरों के पीछे-पीछे अरुण नंदी चोर-चोर चिल्लाते हुए निकले. सड़क पर खड़े एक युवक बापी पोलाई ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी. पिस्तौल चमकाते हुए लुटेरे भीड़ को चीरते हुए पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गये. मामले की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी संतोष कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. बाइक से लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे का अता-पता नहीं चला.

By Mithilesh Jha | June 30, 2025 10:14 PM
an image

Jewellery Loot in Chakulia| चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम), राकेश कुमार : पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में डेढ़ करोड़ रपए के आभूषण और 50 हजार रुपए नकद की लूट हुई है. घटना रात करीब 9 बजे की है. लूट की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. लूट की घटना की जानकारी चाकुलिया पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस ने मोटरसाइकिल से लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

चाकू और बंदूक की नोंक पर लूट को दिया अंजाम

चाकुलिया के पुराना बाजार के सोना व्यवसायी अरुण नंदी उर्फ खोकन नंदी से पिस्तौल की नोंक पर डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के सोने की लूट सोमवार की रात 8:55 बजे हुई. पहले से घात लगाये 4-5 लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया. आभूषण से भरा बैग और नकदी लूटने के बाद सभी लुटेरे मोटरसाइकिल से पश्चिम बंगाल की ओर भाग गये.

घर के अंदर घात लगाये खड़ा था एक लुटेरा

पीड़ित अरुण नंदी ने बताया कि दुकान का शटर गिराने के बाद उनका पुत्र दुकान के दरवाजे का ताला बंद कर रहा था. इसी बीच वे आभूषण का बैग लेकर घर के लिए निकल गये. घर के मेन गेट के भीतर पहले से ही एक अजनबी घात लगाये खड़ा था. उससे घर आने का कारण पूछते ही उसने अरुण नंदी के गले में चाकू सटा दिया.

व्यवसायी के बैग में रखे थे 1.50 करोड़ रुपए के सोने

इसी बीच, दूसरा युवक पिस्तौल लेकर आया और अरुण नंदी के सिर पर पिस्तौल तान दी. धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया. अरुण नंदी के गिरते ही उनके हाथ से डेढ़ किलो के सोने के आभूषणों से भरा बैग (जिसकी कीमत लगभग 1.50 करोड़ रुपए है) लेकर भाग निकले. बैग में 50 हजार रुपए नगद भी थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लुटेरों को पकड़ने गये बापी को बदमाशों ने पिस्तौल से डराया

लुटेरों के पीछे-पीछे अरुण नंदी चोर-चोर चिल्लाते हुए निकले. सड़क पर खड़े एक युवक बापी पोलाई ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी दी. पिस्तौल चमकाते हुए लुटेरे भीड़ को चीरते हुए पश्चिम बंगाल की ओर फरार हो गये. मामले की सूचना चाकुलिया पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी संतोष कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे. बाइक से लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे का अता-पता नहीं चला.

घर और दुकान के बीच की दूरी 300 मीटर

आभूषण व्यवसायी अरुण नंदी की दुकान और घर के बीच की दूरी लगभग 300 मीटर है. अरुण नंदी ने बताया कि एक लुटेरा घर के मुख्य दरवाजे के भीतर था. दूसरा गली में और 2 अन्य लुटेरे सड़क पर बाइक लेकर खड़े थे. संभावना जतायी जा रही है कि एक लुटेरा अरुण नंदी की दुकान के समीप उनके दुकान से निकलने और घर की ओर जाने की जानकारी मोबाइल पर दे रहा था. लूट की यह घटना अरुण नंदी के घर के मुख्य दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गयी है.

इसे भी पढ़ें

कोल्हान में भारी बारिश के बाद स्वर्णरेखा और खरकई का जलस्तर ‘लाल निशान’ के पार

शिबू सोरेन के स्वास्थ्य लाभ के लिए रातू रोड दुर्गा मंदिर में झामुमो की ओर से हवन-पूजन

Ranchi News: रांची के कई मुहल्लों में 1 जुलाई को नहीं रहेगी बिजली, देख लें लिस्ट में आपका भी इलाका तो नहीं

सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

हूल दिवस पर भोगनाडीह में ग्रामीण-पुलिस संघर्ष, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बोलीं- भाजपा की साजिश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version