Jharkhand Crime News: जादूगोड़ा में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

Jharkhand Crime News : पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में पति ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

By Kunal Kishore | September 3, 2024 5:38 PM
feature

गालूडीह: जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत उलदा पंचायत के दिगड़ी गांव में मंगलवार को पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगड़ी गांव निवासी लुधा कैवर्त ने मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपनी पत्नी गुरुवारी कैवर्त (35) की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. कुल्हाड़ी की मार इतनी तेज थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को सूचना दी.

मौके पर पहुंची पुलिस, पति को किया गिरफ्तार

सूचना पाकर जादूगोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपित पति लुधा कैवर्त को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

हत्या की वजह का नहीं चल सका पता

फिलहाल महिला की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. ग्रामीणों ने बताया कि हत्या के समय घर पर कोई नहीं था. लुधा कैवर्त के दो बेटे शिवा कैवर्त और देवा कैवर्त मछली पकड़ने स्वर्णरेखा नदी गया हुआ था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: कपाली : शादी के सात माह बाद ही पत्नी की चापड़ से हत्या कर पति ने लगायी फांसी 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version