East Singhbhum News : ”गोलोक धाम धन्वंतरि” से मिलेगी बीमार पशुओं को नयी जिंदगी

ंभीर पशु रोगों का होगा इलाज ऑपरेशन थिएटर से लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर तक रहेंगे उपलब्ध

By ATUL PATHAK | July 18, 2025 11:41 PM
feature

चाकुलिया. चाकुलिया के ध्यान फाउंडेशन गोशाला परिसर में झारखंड का सबसे बड़ा पशु अस्पताल बनने जा रहा है. इस पशु अस्पताल का नामकरण गोलोक धाम धन्वंतरि किया गया है. पशु चिकित्सालय का निर्माण अंतिम चरण पर है. दिन-रात मजदूर काम में जुटे हैं. ध्यान फाउंडेशन गोशाला की संचालिका शालिनी मिश्रा ने बताया कि नवनिर्मित पशु चिकित्सालय सभी सुविधाओं से परिपूर्ण होगा. यहां बीमार पशुओं का इलाज एक्सपर्ट पशु चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा. गंभीर रूप से बीमार पशुओं के ऑपरेशन की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए एक अलग से ऑपरेशन थिएटर बनाया जा रहा है. हालांकि, निर्माणाधीन चिकित्सालय परिसर में अभी से ही बीमार पशुओं की देखरेख और प्राथमिक इलाज किया जा रहा है.

देश की राष्ट्रपति कर सकती हैं उद्घाटन:

धन्वंतरि से चाकुलिया की होगी पहचान:

चाकुलिया में पशु चिकित्सालय धन्वंतरि के निर्माण हो जाने से पूरे देश में चाकुलिया अपनी विशेष पहचान स्थापित कर सकेगी. अस्पताल निर्माण में करोड़ों की राशि खर्च हो रही है. बता दें कि ध्यान फाउंडेशन गौशाला में 20,000 से अधिक गोवंश रखे गये हैं. जिनका दिन रात सेवा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version