East Singhbhum News : भारत सरकार के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने राशन दुकानों की जांच की, लाभुकों से मिले
भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने गुरुवार को गालूडीह के गांवों में जाकर जन वितरण प्रणाली की स्थिति का जायजा लिया.
By AKASH | July 10, 2025 11:43 PM
गालूडीह.
भारत सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के संयुक्त सचिव रवि शंकर ने गुरुवार को गालूडीह के गांवों में जाकर जन वितरण प्रणाली की स्थिति का जायजा लिया. दोपहर में बाघुड़िया की गुड़ाझोर सबर बस्ती में सबरों के घर जाकर जानकारी ली. पीडीएस से मिले चावल को देखा. वहां से गालूडीह मांझीकूली के जनवितरण प्रणाली दुकान पहुंचे. फूड सप्लाई डिपार्टमेंट भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी रविशंकर के साथ विशेष अनुभाजन पदाधिकारी राहुल कुमार, आनंद कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, सेक्सन ऑफिसर सनोज कुमार सिंह, घाटशिला की बीडीओ यूनिका शर्मा और सीओ निशांत अंबर भी साथ थे. टीम के सदस्यों ने जमीनी स्तर पर राशन दुकानों और लाभार्थियों से घर जाकर लाभार्थियों से फीडबैक लिया. टीम ने पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न के स्टॉक, वितरण पंजिका, लाभुकों को समय पर खाद्यान्न वितरण, दुकान की स्वच्छता, वजन मशीन की स्थिति एवं दुकानदार की उपस्थिति की गहनता से जांच की. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी को सभी लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर मेरा राशन ऐप इंस्टाल कराने का निर्देश दिया.
फोर्टिफाइड चावल के कई फायदे : रविशंकर
फूड सप्लाई डिपार्टमेंट भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी रविशंकर प्रसाद ने लाभार्थियों को बताया कि फोर्टिफाइड चावल में कई पोषक तत्व पाये जाते हैं. इसमें आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व मिलाये जाते हैं. ये पोषक तत्व एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी से बचाता है. आयरन एनीमिया से बचाव करता है. फोलिक एसिड खून बनाने में सहायक होता है. विटामिन बी 12 नर्वस सिस्टम के सामान्य कामकाज में सहायक होता है. उन्होंने बताया कि इसको फेंकना नहीं है. चावल के साथ पकाकर खाना है.
बहरागोड़ा खाद्य आपूर्ति गोदाम का निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .