Jugsalai Vidhan Sabha Result 2024: जेएमएम के मंगल कालिंदी आगे, जेएलकेएम के विनोद स्वांसी छूटे पीछे

Jugsalai Chunav results 2024: झारखंड की जुगसलाई विधानसभा सीट के परिणाम आ गए हैं. मंगल कालिंदी फिर जीते या रामचंद्र सहिस ने मारी बाजी. पढ़ें

By Mithilesh Jha | November 23, 2024 12:46 PM
an image

Jugsalai Assembly Election Results 2024: झारखंड की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जुगसलाई विधानसभा सीट पर इस बार किस पार्टी को मिल रही है जीत, कौन-सी पार्टी हार रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंगल कालिंदी ने एक बार फिर जीत दर्ज की या आजसू के रामचंद्र सहिस ने जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट पर वापसी की है. 23 नवंबर को एक-एक राउंड की मतगणना के बाद यहां मिलेगा सबसे तेज अपडेट.

आजसू और झामुमो के बीच हुआ मुकाबला

पूर्वी सिंहभूम जिले की 47-जुगसलाई (एससी) विधानसभा निर्वाचन सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक मंगल कालिंदी चुनाव लड़ रहे थे. उनके खिलाफ ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी के नेता और झारखंड के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस चुनाव लड़ रहे थे. इस विधानसभा सीट पर जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने भी अपना उम्मीदवार दिया था. जेएलकेएम के टिकट पर विनोद स्वांसी चुनाव लड़ रहे थे.

जुगसलाई विधानसभा सीट पर 70.62 फीसदी हुआ था मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 13 नवंबर को जुगसलाई (एससी) विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था. इस सीट पर 70.62 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. कुल 3,53,447 मतदाता पंजीकृत थे, जिसमें 1,75,975 पुरुष 1,77,468 महिला और 4 थर्ड जेंडर वोटर थे. इनमें से 2,49,608 ने अपने वोट डाले थे. वोट डालने वालों में 1,25,122 पुरुष और 1,24,486 महिला थीं. थर्ड जेंडर के किसी उम्मीदवार ने अपना मत नहीं डाला था.

12 उम्मीदवार लड़ रहे थे चुनाव

जुगसलाई (एससी) विधानसभा सीट पर 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. 6 प्रत्याशी निर्दलीय थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा, आजसू पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी, अखिल भारतीय झारखंड पार्टी, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने यहां अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.

जुगसलाई से 2 बार जीते रामचंद्र सहिस

जुगसलाई (एससी) सीट पर आजसू के रामचंद्र सहित ने 2 बार जीत दर्ज की है. वर्ष 2009 में सहिस ने दुलाल भुईयां को हराकर सबको चौंका दिया था. वर्ष 2014 में लगाातर दूसरी बार चुनाव जीते. वर्ष 2019 में झामुमो और भाजपा के बीच टक्कर हुई. झामुमो के मंगल कालिंदी ने भाजपा के मुचीराम को पराजित कर दिया था. वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में झामुमो के दुलाल भुईयां ने जीत दर्ज की थी.

जुगसलाई विधानसभा सीट से इन लोगों ने लड़ा था चुनाव

क्रम सं.उम्मीदवारों के नामपार्टी का नाम
1.मंगल कालिंदीझारखंड मुक्ति मोर्चा
2.रामचंद्र सहिसआजसू पार्टी
3.कार्तिक मुखीभारत आदिवासी पार्टी
4.चंदन भुईयांअखिल भारतीय झारखंड पार्टी
5.विनोद स्वांसीझारखंंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा
6.सृष्टि भुईयांनेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी
7.जुगल किशोर मुखीनिर्दलीय
8.दुखु मछुआनिर्दलीय
9.बिप्लव भुईयांनिर्दलीय
10.मनोज करुआनिर्दलीय
11.मोहन लाल रजकनिर्दलीय
12.विमल किशोर बैठानिर्दलीय
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version