East Singhbhum News : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने घाटशिला दौरा किया

बांग्ला पुस्तक व साइकिल से वंचित जेसी हाई स्कूल के छात्र

By AKASH | May 14, 2025 11:33 PM
an image

घाटशिला.

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू मंगलवार को घाटशिला पहुंचे. फूलडुंगरी चौक पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तापस चटर्जी ने उनका स्वागत किया. श्री माथारू यहां से जगदीश चंद्र हाई स्कूल पहुंचे. उन्होंने एचएम समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रबंधन समिति से शैक्षणिक व भौतिक स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान विद्यालय प्रबंधन ने ज्ञापन सौंप समस्याओं से अवगत कराया. बताया गया कि यह विद्यालय घाटशिला अनुमंडल का एकमात्र भाषायी अल्पसंख्यक विद्यालय है. यहां वर्षों से सीमित संसाधनों में छात्रों को शिक्षा दी जा रही है. शिक्षा विभाग ने विद्यालय को कई जरूरी लाभ से वंचित रखा गया है. इनमें बांग्ला भाषा की पुस्तकें उपलब्ध न कराना, छात्रों को साइकिल योजना का लाभ न मिल पाना, आवश्यक शैक्षणिक सहायता की कमी और फर्नीचर जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव शामिल हैं. विद्यालय प्रशासन ने उक्त समस्याओं के समाधान की मांग की. श्री मथारू ने हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया. प्रखंड वार अल्पसंख्यकों की स्थिति जानी, कहा- सरकारी योजनाओं का लाभ दें .

प्रशासन के साथ बैठक कर अल्पसंख्यकों की स्थिति की रिपोर्ट ली

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version