पूर्वी सिंहभूम : मोबाइल के झगड़े ने ले ली एलआईसी एजेंट की जान, घर से बुलाकर टांगी से काट डाला

जादुगोड़ा में एक एलआईसी एजेंट की टांगी से काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Kunal Kishore | August 25, 2024 9:57 PM
feature

पूर्वी सिंहभूम : जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलडीहा पंचायत के गोपालपुर गांव (बोनडीह ) में शनिवार की शाम घर से बुलाकर एलआइसी एजेंट रवींद्र नाथ भकत (48) की टांगी से मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य फरार है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गयी टांगी व चाकू भी बरामद किया है.

कैसे हुई हत्या ?

मृतक की पत्नी सरोजनी भकत के द्वारा जादूगोड़ा थाना में दिये लिखित आवेदन के मुताबिक शाम 7ः30 बजे घर पर गौरी शंकर भकत आये और पति से कहा कि चलो तुम्हारा मोबाइल मैं अपने घर पर रखा हूं, दे दूंगा. इसके बाद पति गौरी शंकर के साथ चले गये. रात में जब घर नही आये तो रविवार की सुबह 5 बजे गौरी शंकर भकत के घर गयी व बरामदे (चाली) पर पति रवींद्रनाथ भकत को लहूलुहान अवस्था में औधे मुंह मृत पड़ा पाया. उस वक्त उस घर के सभी सदस्य गायब थे. मुझे आशंका है कि षडयंत्र के तहत मेरे पति की गौरी शंकर भकत के द्वारा घर बुलाकर दुर्गा शंकर भकत, उत्तम भकत एवं गौर शंकर भकत का पुत्र भैरव भकत के द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गयी है.

कुछ दिन पहले गौरी शंकर भकत के घर में रवींद्र का मोबाइल गुम हुआ था : ग्रामीण

ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले गौरी शंकर भकत के घर रवींद्र नाथ भकत गया हुआ था. इस दौरान रवींद्र का मोबाइल गौरी शंकर के घर पर ही छूट गया था. दूसरे दिन जब रवींद्र ने जब मोबाइल की मांग की. तो गौरी शंकर टाल-मटौल करते हुए कहा कि दे देंगे. काफी दिनों तक रवींद्र अपने मोबाइल की मांग करता रहा लेकिन गौरी शंकर टाल-मटोल करता रहा. शनिवार की शाम को गौरी शंकर ने रवींद्र नाथ भकत के घर जाकर उसे मोबाइल देने के बहाने अपने घर ले गया. जिसके बाद रविवार को सुबह जानकारी मिली की गौरी शंकर भकत के घर के बरामदा पर रवींद्रनाथ भकत का लहू-लुहान शव पड़ा हुआ है. तत्काल ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जादूगोड़ा पुलिस को दी.

तीन लोगो को गिरफतार किया गया है: थाना प्रभारी

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि बोनडीह गांव में गौरी शंकर भकत के घर के बरामदे से रवींद्र नाथ भकत का शव बरामद किया गया है. रवींद्रनाथ भकत की पत्नी के लिखित बयान पर चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. उनमें से तीन लोगों गौरी शंकर भकत, दुर्गा शंकर भकत और उत्तम भकत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि भैरव भकत को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गयी है. जांच चल रही है. इस हत्या में जो भी आरोपी होंगे उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. रवींद्र नाथ भकत का शव पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है.

Also Read : Sarkari Naukri: जादूगोड़ा में उत्पाद सिपाही बहाली के दूसरे दिन मात्र 1945 अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़, इतने युवाओं का हुआ चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version