वाहन की तलाशी लेने के बाद ही दिया जा रहा प्रवेश
थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रवेश मार्गों पर गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी वाहन को तलाशी के बाद ही सीमा में घुसने दिया जा रहा है. शनिवार की रात करीब 9 बजे की बात है. केशरपुर चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल के पिकअप वैन चालक बबलू सोरेन से पूछताछ की गयी. तलाशी लेने पर उसके पास से 71 हजार 500 रुपए बरामद हुए.
ड्राइवर ने कही ये बात
ड्राइवर से बरामद कैश के संबंध में पूछताछ की गयी तो वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. हालांकि, बबलू सोरेन का कहना है कि वह गालूडीह बाजार में धान बेचकर 71 हजार 500 रुपए लेकर पिकअप वैन से वापस पश्चिम बंगाल लौट रहा था. इसी दौरान वाहन चेकिंग के दौरान रुपए बरामद किए गए.
Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: गढ़वा के झारखंड-यूपी बॉर्डर से पांच लाख कैश बरामद, धनबाद में भी कार से मिले 34.74 लाख रुपए
बड़ी मात्रा में कैश हो चुके बरामद
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वाहन जांच अभियान के क्रम में अब तक बड़ी मात्रा में कैश बरामद हो चुके हैं. पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा समेत विभिन्न जिलों में बॉर्डर इलाकों में गाड़ियों की जांच के क्रम में पुलिस को काफी सफलता मिल रही है.