टीएमसी के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष बने महेश्वर कुंभकार

टीएमसी पटमदा प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें समस्याओं पर चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:52 PM
an image

पटमदा. पटमदा के लावा टोला कामारडीह में गुरुवार को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की बैठक में संगठन का विस्तार किया गया. इसमें जिलाध्यक्ष संतोष महतो भी शामिल हुए. बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए पटमदा प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें अध्यक्ष महेश्वर कुंभकार, उपाध्यक्ष राजू कुंभकार, महासचिव राजीव महतो, सचिव फुलचांद महतो व कोषाध्यक्ष महादेव महतो को चुना गया, जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में सुदाम कर्मकार, सुरेंद्र प्रमाणिक, चित्तरंजन महतो समेत अन्य कई लोगों को शामिल किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जमशेदपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती को जीताने का संकल्प लिया. बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष महतो, उपाध्यक्ष कृष्ण सोरेन, महासचिव सोहेल परवेज, कुशल कुंभकार, जगन्नाथ कर्मकार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version