मंईयां सम्मान योजना के लिए झारखंड में जमकर हंगामा, हेमंत सोरेन सरकार से महिलाओं ने की ये अपील
Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पाने से नाराज महिलाओं ने बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने चेतावनी दी कि जल्द उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राज्य सरकार से अपील की है कि योजना में पारदर्शिता लायी जाए.
By Guru Swarup Mishra | April 9, 2025 10:05 PM
Maiya Samman Yojana: जमशेदपुर-पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय के सामने बुधवार को मंईयां सम्मान योजना के लाभ से वंचित बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं का आरोप था कि सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वे कई महीनों से प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रही हैं, परंतु उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. हाल ही में कुछ लाभार्थियों को तीन माह की 7500 रुपये की राशि प्रदान की गयी है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में महिलाएं योजना के लाभ से वंचित हैं.
राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का आक्रोश साफ नजर आया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि सरकार वास्तव में महिला सशक्तिकरण चाहती है, तो सभी पात्र लाभुकों को बिना भेदभाव के योजना का लाभ मिलना चाहिए. महिलाओं का कहना था कि वे लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही.
महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जायेगा. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने राज्य सरकार से अपील की है कि योजना की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये और सभी पात्र महिलाओं को शीघ्र लाभ प्रदान किया जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .