Ghatshila News: मऊभंडार चौक पर भीषण आग, 5 दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

Massive Fire in Ghatshila: पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला के मऊभंडार चौक पर भीषण आग लग गयी. इसमें कम से कम 5 दुकानें जलकर राख हो गयीं. दुकानदारों को 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है. इस चौक पर चौथी बार आग लगने से लोगों में आक्रोश है. विधायक प्रतिनिधि ने अगलगी का स्थायी समाधान करने की मांग की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात लगी आग की लपटें सुबह तक देखी गयीं.

By Mithilesh Jha | April 28, 2025 1:19 PM
an image

Massive Fire in Ghatshila| घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), मो परवेज : पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल के मऊभंडार ओपी क्षेत्र के मऊभंडार चौक पर सोमवार तड़के भीषण आग लग गयी. इसमें 5 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गयीं. अगलगी की यह घटना देर रात लगभग 1:40 से 2:00 बजे के बीच हुई. स्थानीय लोगों और दुकानदारों का कहना है कि इस अगलगी में करीब 8 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जो दुकानें जलीं हैं, उनमें 2 फल की दुकानें थीं. एक भुंजा दुकान और एक फूल की दुकान थी.

पीड़ित दुकानदारों की लिस्ट और आग से हुआ नुकसान

पीड़ित दुकानदारों में फल विक्रेता संतोष दुबे, शिबू आस, लखन आस, भुंजा विक्रेता मुकेश साहू और फूल विक्रेता मो हलीम बाबू की दुकानें जलकर खाक हो गयीं. फल विक्रेताओं को भारी नुकसान हुआ है. दुकानों में रखे केले, सेव, डाब, केला, तरबूज समेत अन्य फल पूरी तरह जल गये.

सुबह 8 बजे तक दुकानों से धुआं और आग की लपटें दिखीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर तत्काल काबू पाना संभव नहीं हो सका. सोमवार सुबह आठ बजे तक भी दुकानों से धुआं और आग की लपटें उठती रहीं. आग लगने के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलते ही मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई मुकुट आईंद, मनोज मरांडी और दिनेश कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका

उप मुखिया ने इसकी सूचना आईसीसी के कार्यपालक निदेशक को दी. एचसीएल के दमकल कर्मियों के साथ मिलकर पुलिस ने देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं से पड़ताल की जा रही है.

लगातार चौथी बार लगी आग, दुकानदारों का सब्र टूटा

मऊभंडार चौक में दुकानों में आग लगने की यह चौथी घटना है. हर बार आग से दुकानदारों को भारी नुकसान होता है. अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकल सका है. बार-बार दुकानों के जलने से दुकानदारों में आक्रोश और निराशा है. 15 जनवरी 2024 को भी मऊभंडार चौक पर भीषण आग लगी थी, जिसमें 5 दुकानें जल गयीं थीं. इसके बाद दुकानों को स्थायी रूप से बंद करना पड़ा था. एक बार फिर वैसी ही घटना हुई है.

झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने किया निरीक्षण, जांच की मांग

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, काजल डॉन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचा. सभी ने पीड़ित दुकानदारों से बातचीत की और हालात का जायजा लिया. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर से उनके आवास पर भेंट कर घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की.

विधायक प्रतिनिधि ने की स्थायी समाधान की मांग

विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने कहा कि मऊभंडार चौक के सामने चौथी बार आग लगने से तीन-चार दुकानदारों के लगभग 9 लाख के सामान जल गये हैं. यह एक दुखद घटना है. घाटशिला के निवासी पीड़ित दुकानदारों के साथ हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि समस्या का स्थायी हल हो. 5 साल में चौथी बार दुकानें जलकर राख हो गयीं हैं. इसकी गहन जांच हो और अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. मौके पर विकास मजूमदार, प्रदीप साह, कमल दास समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें

अवैध घुसपैठ का बेस कैंप बनता झारखंड, मुंबई में गिरफ्तार 13 बांग्लादेशी घुसपैठियों का क्या है साहिबगंज कनेक्शन?

Aaj Ka Mausam: बारिश के बाद झारखंड में गिरा तापमान, मौसम हुआ सुहाना

रिम्स निदेशक को हटाये जाने के आदेश पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक, सरकार से मांगा जवाब

गुमला में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, सदर अस्पताल में दहाड़ें मारकर रोये परिजन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version