बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड परिसर में मंगलवार को अबुआ आवास योजना अंतर्गत सांकेतिक रूप से गृह प्रवेश कार्यक्रम हुआ. यहां मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती व विशिष्ट अतिथि डीडीसी नागेंद्र पासवान शामिल रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों ने 20 लाभुकों को उपहार देकर गृह प्रवेश कराया. मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंडियों को पीएम आवास देने में अनदेखी की, तब हेमंत सरकार ने नयी भावना के साथ तय किया कि झारखंडियों के लिए अबुआ आवास उपलब्ध कराया जायेगा. लाभुक को 2.25 लाख रुपये देकर आवास देने का काम किया. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सभी असहाय लोगों के घरों में आशियाना बनाने के लिए कृत संकल्पित है. सरकार गरीब असहाय के लिए 73 प्रकार की योजनाएं चला रही हैं. हम सभी लोगों को दायित्व के साथ जन-जन तक इसका लाभ पहुंचाना है. सरकार की सोच है कि पदाधिकारी लोगों के घर जाकर गृह प्रवेश कराएंगे, यह उनके लिए एक सम्मान देने का काम है.
संबंधित खबर
और खबरें