डुमरिया. डुमरिया प्रखंड में मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मलेरिया से बचाव के लिए तैनात एमपीडब्ल्यू सुभाष चंद्र बेसरा की मलेरिया से मौत हो गयी. वे शुगर, किडनी संक्रमण व खून की कमी की बीमारी से ग्रसित थे. डुमरिया प्रखंड के धोलाबेड़ा गांव के पुनडंगरी टोला निवासी 40 वर्षीय सुभाष चंद्र बेसरा को रविवार को डुमरिया सीएचसी में इलाज के लिए लाया गया. शनिवार रात से सुभाष चंद्र बेसरा की हालत बिगड़ने लगी थी. बारिश व बाढ़ के कारण सभी रास्ते पानी से डूब चुके थे. पानी कम होने पर रविवार सुबह लगभग 4 बजे उन्हें निजी वाहन से डुमरिया सीएचसी लाया गया. डुमरिया सीएचसी में डॉ इरफान उल्लाह ने प्रारंभिक इलाज कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में रविवार की रात लगभग एक बजे सुभाष चंद्र बेसरा का निधन हो गया. परिजन साढ़े चार हजार रुपये खर्च कर सुभाष बेसरा का पार्थिव शरीर गांव तक लाये. उसका अंतिम संस्कार सोमवार को उसके पैतृक गांव में किया गया. अंतिम संस्कार के लिए सीएचसी के चिकित्सक व कर्मी ने आर्थिक सहयोग किया. सुभाष चन्द्र बेसरा डुमरिया सीएचसी में 2008 से एमपीडब्ल्यू के रूप में कार्यरत थे. मलेरिया से निजात के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया था. वे विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित कार्य करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें