East Singhbhum News : घाटशिला में पांच अखाड़ा कमेटियों का गाजे-बाजे के साथ निकला मुहर्रम जुलूस
मुहर्रम की 10वीं तारीख पर रविवार को घाटशिला में पांच अखाड़ा कमेटियों ने संयुक्त रूप से मुस्लिम बस्ती स्थित इमामबाड़ा से लाव-लश्कर, गाजे-बाजे और हुसैन झंडे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला.
By AKASH | July 6, 2025 11:53 PM
घाटशिला.
मुहर्रम की 10वीं तारीख पर रविवार को घाटशिला में पांच अखाड़ा कमेटियों ने संयुक्त रूप से मुस्लिम बस्ती स्थित इमामबाड़ा से लाव-लश्कर, गाजे-बाजे और हुसैन झंडे के साथ अखाड़ा जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोगों के हाथों में निशान, तलवार, फरसा, लाठी और अन्य पारंपरिक हथियार लिये थे. जुलूस मुस्लिम बस्ती घाटशिला से मुख्य पथ होते हुए लगभग पांच किमी पैदल मऊभंडार पहुंचा. घाटशिला की पांच अखाड़ा कमेटियों में घाटशिला मुस्लिम बस्ती, सांडपुरा, नवाबकोठी, फूलपाल और मऊभंडार मुहर्रम कमेटी के लोग शामिल थे. जुलूस में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोग शामिल हुए, मऊभंडार इमामबाड़ा में देर रात तक अखाड़ा कमेटियों के साथ उस्ताद और कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. जुलूस में या हुसैन, मौला हुसैन, हक मौला हुसैन, की सदायें गूंजती रही. इससे घाटशिला गूंज उठा. हुसैन की शहादत पर मातम मनाया गया. शाम में झमाझम बारिश के बीच उत्साह कम नहीं हुआ. मौला हुसैन के सदायें गूंजती रही.
दंडाधिकारी, पुलिस और कमेटी के सदस्य रहे तैनातसुरक्षा को लेकर घाटशिला थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एसआई मनोज मरांडी, गौतम कुमार, रविंदर गिरी, एएसआइ असगर अली समेत प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और काफी संख्या में जवान शामिल थे. ताजिया जुलूस में राजस्टेट मुस्लिम बस्ती लाइसेंसधारी शेख फारूक, फूलपाल तैयब अली, नवाब कोठी शेख शाहिद मऊभंडार कमेटी में अध्यक्ष फिरोज आलम, सचिव शेख शब्बीर, कोषाध्यक्ष मंजर हुसैन, लाइसेंस धारी शेख आजाद, साड़पुरा ग्राम प्रधान एमडी आलम के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. जबकि राजस्टेट शेख मतलुब, अब्दुल गफ्फार, शेख गफ्फार, मोहम्मद जलील, नूर मोहम्मद, शेख जहूर, साडपुरा के शेख अशरफ भोलू आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .