बहरागोड़ा. बहरागोड़ा महाविद्यालय के नये सभागार में शनिवार को प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बहरा की अध्यक्षता में ‘राष्ट्र प्रथम‚ विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई. मुख्य अतिथि यूसिल के स्वतंत्र निदेशक प्रभात कुमार पांडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र किसी भी नागरिक के जीवन में सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. देश सुरक्षित है, तो नागरिक सुरक्षित रहेंगे. राष्ट्र का गौरव नागरिकों का गौरव है. हमें गर्व से कहना चाहिए कि हम सभी भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं. युवा जीता, तो समझ लें देश की जीत हुई. युवाओं का पतन का अर्थ देश का पतन है. उन्होंने कहा कि हमें मां और माटी के प्रति सदैव कृतज्ञ रहना चाहिए. उन्होंने राष्ट्र प्रथम सर्वदा का नारा दिया. कभी अंधेरे में ऐसा कोई कार्य न करें, जिसके उजाले में जाने से आपको शर्मिंदा होना पड़े. उन्होंने कहा कि आज के देश की नीतियां युवा केंद्रित हैं. सेना के जवानों की चिंता दूर हुई है. अब हम घर में घुसकर मारते हैं. यही कारण है कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. नेतृत्व के चरित्र में राष्ट्रवाद कूट-कूट कर भरा हुआ रहना चाहिए. स्वागत भाषण डॉ बेहरा ने दिया. महाविद्यालय परिवार की ओर से राष्ट्रपति के हाथों वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत कर्नल पांडा का स्वागत पारंपरिक तौर पर किया गया. प्राचार्य ने मानपत्र, शॉल, कलाकृति प्रदान कर सम्मानित किया. पावर प्रजेंटेशन अध्यापक कौशिक महतो और डॉ मौर्य ने किया. कार्यक्रम का संचालन बीएड की छात्रा सोनू सोरेन एवं धन्यवाद ज्ञापन डी सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें