गालूडीह. जादूगोड़ा क्षेत्र के सीताडांगा गांव का युवक निखिल शर्मा (18) बुधवार दोपहर में अपने दोस्तों के साथ गुर्रा नदी में नहाने गया था. जहां वह गहरे पानी में डूब गया. उसकी खोज की गयी, पर अभी तक उसका पता नहीं चला. अभी गुर्रा नदी उफनायी हुई है. गुर्रा नदी गालूडीह बराज के पास आकर सुवर्णरेखा नदी में मिलती है. बुधवार को प्रशासनिक आदेश पर एनडीआरएफ की टीम को युवक की खोज में लगाया गया. दोपहर में टीम गालूडीह पहुंची और से फिर सीताडांगा गांव गयी. वहां से गालूडीह बराज तक गुर्रा और सुवर्णरेखा नदी में युवक की तलाश की. पर युवक का कुछ पता नहीं चला. टीम बोट की मदद से खोज में जुटी है. बराज के 18 में से 15 गेट बंद हैं. सिर्फ तीन गेट खुले हैं. इससे नदी में डैम के पास 92 मीटर आरएल से पानी का लेवल अधिक है. इससे युवक की खोज में परेशानी हो रही है. नदी में डूबा युवक मूल रूप से गालूडीह क्षेत्र के जोड़सा गांव का निवासी है. उनके पिता काफी दिनों से जादूगोड़ा के सीताडांगा गांव में निवास कर रहे हैं. 24 घंटे से अधिक समय हो गये पर निखिल का कुछ पता नहीं चला. परिजन इससे परेशान हैं.
संबंधित खबर
और खबरें