जादूगोड़ा.कोवाली थाना क्षेत्र के बाडेडीह गांव में नवविवाहित दंपती के बीच खाना बनाने को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. गुस्से में पत्नी शेफाली मुंडा (25) ने जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि पति पिंटू सरदार ने भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की, जिसे समय रहते बचा लिया गया.फिलहाल वह पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है.मंगलवार देर शाम हुई इस घटना से गांव में मातम पसर गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को गांव में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया था, जिसमें दोनों ने भाग लिया था. अगले दिन खाना बनाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें