पोटका. कोवाली-डुमरिया मुख्य पथ पर झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से नौ उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 17 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा. कोवाली एवं पांड्रोशौली में पुल निर्माण का शिलान्यास शनिवार को विधायक संजीव सरदार ने किया. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, जिप सदस्य सविता सरदार समेत अनेक लोग उपस्थित थे. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक है. वर्षों से जर्जर पुल रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दे रही है. इसी क्रम में सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है. कोवाली से डुमरिया तक प्रस्तावित सभी नौ पुलों के निर्माण से न केवल पोटका और डुमरिया के बीच की दूरी कम होगी, बल्कि डुमरिया को जमशेदपुर से जोड़ने में भी आसानी होगी. क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा तक पहुंचना आसान होगा. कोल्हान प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिणा मुक्तेश्वर धाम तक श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा होगी. इस अवसर पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, मुखिया असीत सरदार, मुखिया कालीपदो सरदार, ग्राम प्रधान बज्रांकन दंडपात, जयगोपाल पंडा, सुशांक मंडल, सुनील महतो, सुधीर सोरेन, मनोज सरदार, विद्यासागर दास, गुरुपदो भगत, फूलचंद सरदार, भरत सरदार, मनोरंजन सरदार, अनुपम मंडल, लोथरो टुडू, शंकर भगत, दीपक सरदार, मुकेश सीट, चंका सरदार, उदय सरदार, शरत सिंहदेव, सनत सी, पिंटू भंज, दुलाल मंडल आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें