East Singbhum News : पोटका : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोग घायल, छह गंभीर

पोटका थाना के तीन स्थान तेतला, हाता एवं हेंसलबील में हुई सड़क दुर्घटना

By ANUJ KUMAR | May 25, 2025 11:57 PM
an image

पोटका. पोटका. पोटका थाना के हाता- टाटा मुख्य मार्ग पर तेतला गांव के समीप स्कूटी स्किड करने से जमशेदपुर के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बागबेड़ा निवासी कृष्णा मिश्रा एवं हरहरगुट्टू के किशन सिंह शामिल हैं. दोनों दोपहर तीन बजे अपनी स्कूटी से हाता से टाटा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान स्कूटी गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों युवकों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जमशेदपुर भेज दिया गया.

दो बाइकों में सीधी भिड़ंत, पांच युवक जख्मी

पोटका. पोटका थाना के चांपीडीह के समीप दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें पांच लोग घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति काफी गंभीर थी. स्थानीय मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने गंभीर रूप से घायल बिरजू सरदार को अपनी स्कूटी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीपोखर ले गयी. दूसरी और स्थानीय जिला परिषद सूरज मंडल द्वारा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दीपोखर फर्स्ट एड के लिए भेजा गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया गया. वहीं असीम सरदार एवं प्रेम सरदार को फर्स्ट एड कर छोड़ दिया गया. तीनों कोवाली थाना के बुकामडीह के रहने वाले हैं. वहीं दूसरे बाइक सवार प्रकाश सरदार एवं एक अन्य युवक घायल हो गया, जो पोड़ाडीह का रहने वाला है.

पोटका : पोटका हेंसलबील मुख्य सड़क के किनारे बाइक सवार दो लोग घायल अवस्था में मिले. इन्हें समाजसेवी किशन गुप्ता द्वारा तत्काल सीएचसी पोटका लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version