चाकुलियाचाकुलिया में बुधवार को प्राइवेट फाइनेंस कंपनी की ओर से धोखाधड़ी और लापरवाही की शिकायत सामने आयी है. दरअसल, भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने चाकुलिया नागा बाबा कॉलोनी स्थित प्रदीप दास की पत्नी नीतू दास के घर पहुंचकर लोन की किस्त की मांग की. वहीं, नीतू दास का कहना था कि उसने लोन लिया ही नहीं है. इसके बावजूद कर्मचारी जबरन किस्त की राशि जमा कराने का दबाव बना रहे हैं. मामले को लेकर प्रदीप दास और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के बीच बहस हुई. जानकारी मिली कि महिला समूह के माध्यम से नीतू दास ने लोन के लिए भारत फाइनेंस कंपनी में आवेदन किया था. उसने अपने सभी दस्तावेज जमा कराये थे. किसी कारण कंपनी ने लोन नहीं दिया. उसके बाद नीतू दास व उसके पति प्रदीप दास ने बैंक कर्मियों से जमा दस्तावेज वापस लौटाने का आग्रह किया था. तब दस्तावेज लौटाने की बात कर नहीं लौटाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें