East Singhbhum News : मनरेगा योजना की गड़बड़ियों को जल्द दूर करने का निर्देश

गुड़ाबांदा में मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण

By ATUL PATHAK | July 24, 2025 12:15 AM
an image

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड सभागार में बुधवार को मनरेगा से वित्तीय वर्ष 2023-24-25 की योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई हुई. इसमें पीएम आवास, शौचालय, पशु शेड, कूप निर्माण, भूमि समतलीकरण, पौधरोपण आदि की समीक्षा हुई. इस दौरान डीआरपी जगत नारायण और बीआरपी मानस भुइयां ने पंचायत वार योजनाओं की समीक्षा की. सभी रोजगार सेवक से मनरेगा तहत चल रही योजना की जानकारी ली. योजनाओं में अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई कर सुधार व भरपाई के के निर्देश दिये. अंकेक्षण में विशेष कर मजदूरी भुगतान की समस्या सबसे ज्यादा पायी गयी. पारदर्शी तरीके से योजना पर काम करने का निर्देश दिया गया. सभी रोजगार सेवकों को कार्यशैली बदलने और सरकार से संचालित योजना का लाभ धरातल पर दिखाने को कहा गया. मौके पर बीडीओ डांगुर कोड़ाह, प्रमुख सुभजीत मुंडा, उप प्रमुख रतन लाल राउत ,बीपीओ, जेई , पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, जनसेवक समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version