East Singhbhum News : डाकघर में जमा पैसे लेने के लिए चार साल भटकती रही वृद्धा

डाकघर में जमा पैसे लेने के लिए चार साल भटकती रही वृद्धा

By ATUL PATHAK | May 14, 2025 11:58 PM
an image

घाटशिला. बेटे की ओर से डाकघर में जमा राशि निकालने के लिए वृद्ध मां को चार साल का इंतजार करना पड़ा. दरअसल, बेटे की बीमारी से निधन हो गया था. झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की सचिव सह न्यायाधीश सुक्ति सरकार से शिकायत की. प्री-लिटिगेशन मामला दायर होते ही वृद्धा को पूरा पैसा मिल गया. मामला झाड़ग्राम के बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र के बेलडीही गांव का है. गांव के रॉबिन सिंह का 2021 में बीमारी के कारण निधन हो गया. रॉबिन ने तपसिया उप डाकघर में 20 हजार रुपये दो साल की अवधि वाली सावधि जमा किया था. उनके सेविंग्स अकाउंट में भी पैसे थे. उनकी 70 साल की मां बनलता सिंह ने पैसा के लिए क्लेम किया. वह नामांकित (नॉमिनी) नहीं थीं. आरोप है कि डाकघर के अधिकारी उन्हें तरह-तरह के बहाने देकर टालते रहे. जनवरी, 2025 में बेलियाबेड़ा ब्लॉक की अधिकार मित्र रीता दास दत्ता को जानकारी मिली. उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हस्तक्षेप से बनलता सिंह के सभी जरूरी दस्तावेज जुटाकर फरवरी में तपसिया उप डाकघर में जमा किया. इसके बावजूद समाधान नहीं होने पर सचिव व न्यायाधीश सुक्ति सरकार को लिखित आवेदन दिया. आवेदन के आधार पर जज ने एक प्री-लिटिगेशन केस दर्ज किया. डाकघर के पोस्ट मास्टर को नोटिस भेजकर तलब किया. पहले ही सुनवाई में डाकघर अधिकारियों ने कुछ समय मांगा. दूसरी सुनवाई से पहले डाकघर ने बनलता को बुलाकर सारा पैसा (कुल 35,186 रुपये) लौटा दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version